Sunday, June 6, 2010
कविता : तुम कहो … बस एक बार…
चलते-चलते हर राह, हर मोड पर
कभी किसी ने कुछ कहा, कुछ पूछा ।
हर बात पर, जगह जगह टोका गया
कभी नाम, तो कभी बदनाम हुआ ।
जीता रहा, बस एक इस इच्छा से
काश, कभी तुम भी कुछ कहो ।
अधिकार से कभी, कुछ पूछो
कभी तो किसी बात पर, टोक दो ।
मुझ से कोई तो, सवाल करो
कभी तो, मुझसे जवाब मांगो ।
कभी मुझे, मेरे नाम से पुकारो
मौका दो, अपने जीवन में झाँकने का ।
धकेल दो वो, बरसों से बन्द दरवाजे
आ जाने दो मुझे अंदर, ताजी हवा के साथ ।
लग जाने दो मुझे, अपने सीने से
समां लेने दो मुझे, अपनी सांसों में ।
बस कह दो एक बार, पहली और आखिरी बार
तुम मेरे थे, तुम मेरे हो ।
उन शब्दों को हमसफ़र बना, सहारे से
हम करें इन्तजार अगले जन्म तक, जन्मों जन्मों तक ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत सुन्दर रचना है।बधाई।
ReplyDeletebahut khoob!!
ReplyDeleteवाह्……………।बहुत सुन्दर्……………कल के चर्चा मंच पर आपकी पोस्ट होगी।
ReplyDeleteकभी कभी इसी इंतज़ार में वक्त निकल जाता है...अच्छी रचना
ReplyDeleteधकेल दो वो, बरसों से बन्द दरवाजे
ReplyDeleteआ जाने दो मुझे अंदर, ताजी हवा के साथ ।
..... बेहद खूबसूरत पंक्तियाँ...एक बहुत ही सुन्दर अहसास के साथ रचना का अंत होता है... जो जाने कितने शुरुआतों को जन्म देता है...
बधाई.
Wah
ReplyDelete